देश में इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron की इससे पहले मुलाकात जुलाई में बैस्टिल डे परेड के दौरान हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था। आपको बता दें कि पीएम मोदी बेस्टाइल डे परेड में सम्मानित अतिथि बनने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इससे पहले साल 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेस्टाइल परेड में अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था।
पहले बाइडेन के आने की थी उम्मीद
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मुख्य अतिथि के रूप में आने से पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि आमंत्रित हो सकते हैं। लेकिन बाद में इसे लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं आया।