मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर गुरु घासीदास बने महान संत। गुरु के बताएं मार्ग पर हम सबको चलना चाहिए – रजनीश देवांगन

कोरबा के एसईसीएल सुभाष ब्लॉक में परम पूज्य गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन रहे। उन्होंने जैतखाम में परम पूज्य गुरु घासीदास जी को नमन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना किए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजनीय गुरु घासीदास मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर एवं कठोर तपस्या कर महान संत बने। गुरु घासीदास जी का जन्म 1756 में बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी में हुआ था घासीदास का परिवार बेहद गरीब था लेकिन आगे चलकर घासीदास जी ने सतनामी समाज में क्रांति लाई इसी के साथ ही छुआछूत और सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया। हर साल पूरे देश में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जी का जयंती मनाया जाता है। पूजनीय गुरु घासीदास जी जातियों में भेदभाव और समाज में भाईचारे के अभाव को देखकर बहुत दुखी थे जिसके लिए उन्होंने कई कार्यक्रम चलाए। गुरु घासीदास जी ने सत्य की तलाश के लिए गिरौदपुरी के जंगल में छाता पहाड़ पर समाधि ली उन्होंने सोना खान के जंगलों में सत्य और ज्ञान की खोज के लिए लंबी तपस्या भी की उन्होंने किसी प्रकार की शिक्षा प्राप्त नहीं की थी लेकिन कठिन तपस्या और आत्म बल से महाग्यानी की उपाधि हासिल की। जातिगत विषमताओं को भी नकारा। इस अवसर पर सुभाष ब्लॉक सतनाम प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता एस के बंजारा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा दीपक पांडया आरपी खांडे तहसीलदार करतला के के लहरे सतनाम समिति अध्यक्ष रमेश जाटवर अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष सरजू अजय सुनीता पाटिल जयपाल सिंह दिलीप मिरी फूलचंद सोनवानी लार सूर्यवंशी बलराम टंडन सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे

Related News