रायपुर: छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस की विदाई के बाद से नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार कई बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने का दौर तेजी हो गया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू सहित दो और नेताओं ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों नेता कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चुन्नीलाल साहू ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना इस्तीफा सौंपा है। इसके साथ ही OBC कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर और कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय बंसल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि आज ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। केशलकाल के करीब 10 नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। इन सभी नेताओं ने केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। इन सभी का विधायक टेकाम ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया है।