ताज़ा मामला उरगा थाना अंतर्गत गिधौरी गांव की है जहाँ एक परिवार के माता पिता और 3 बच्चें समेत चाचा के बच्चे हुए शिकार। सभी ने सुबह रोटी और चाय का किया था सेवन। जिसके बाद अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी। सभी को 108 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती।
घटना के बाद गांव में मचा हड़कप,होली की खुशी मातम में बदली
परिजनों द्वारा उरगा थाना मे पुलिस को दी गई सूचना