पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने घर-घर जाकर लगाया भाजपा का झंडा, साथ ही लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जिताने के लिए लोगो से की अपील

कोरबा टाइम्स】भारत संकल्प यात्रा के तहत आज कोसाबाड़ी मंडल के अंतर्गत वार्ड नम्बर 15  भैंसखटाल ढोढ़ीपारा में पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास नेतृत्व में घर- घर जाकर भाजपा का झंडा लगाया गया, इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों के साथ चाय पे चर्चा किया गया. वही लक्ष्मण श्रीवास बताया की केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज भैंसखटाल- ढोढ़ीपारा में घर- घर जाकर भाजपा का झंडा लगाया गया, इसके साथ ही केंद्रसरकार योजनाओं के बारे में लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा की गयी,

वही बूथ संयोजक बिहारी रजक ने बताया की तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सब संकल्पित हैं. देश की जनता भी नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इस बार 400 पार के लिए भाजपा का एक – एक कार्यकर्ता संकल्पित है.।

इस अवसर पर वार्ड भाजपा कार्यकर्ता गिरधारी रजक, सुनील चौहान ,हार बाई,मीना कश्यप,बोधिन धीवर, सुशीला साहू,नारायणी सागर, सरिता कौशिक व विजेन्द्र कश्यप आदिलोग उपस्थित थे

Related News