उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों में आयोजित पूजा अर्चना व भंडारा में होंगे शामिल

कोरबा टाइम्स】। मंगलवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन विभिन्न मंदिरों में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होंगे।
दोपहर 3 बजे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा बालकोनगर के श्रीराम मंदिर से परसाभाठा तक आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे।
शाम 4 बजे आरपी नगर फेस 2 में श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह शाम साढ़े 4 बजे आरएसएस नगर के हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 5 बजे नया काशीनगर के हनुमान मंदिर में भगवान श्री हनुमान की पूजा अर्चना मे शामिल होंगे। शाम साढ़े 5 बजे बुधवारी राम जानकी मन्दिर में आयोजित भव्य जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना व प्रसाद का वितरण करेगें। शाम 6 बजे वार्ड क्रमांक 15 न्यू नेहरू नगर में आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related News